शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) के पहियों की रिम बिक्री में 26% की वृद्धि

जनवरी 2018 के मुकाबले 2019 के समान महीने में स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) की पहियों की रिम बिक्री में 26% की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी ने जनवरी 2018 में पहियों की रिम की 10.60 लाख इकाइयों के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 13.40 लाख इकाइयाँ बेचीं। जनवरी में स्टील स्ट्रिप्स के रिम कारोबार को जिन क्षेत्रों से सबसे अधिक सहारा मिला, उनमें ट्रैक्टर (58%) और दो-तिपहिया वाहन (178%) शामिल हैं।
इस दौरान मूल्य में कंपनी का कुल कारोबार 156.26 करोड़ रुपये से 28% अधिक 200 करोड़ रुपये और शुद्ध कारोबार 126.69 करोड़ रुपये से 29% बढ़ कर 163.96 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर शुक्रवार को 3.20 रुपये या 0.37% की मजबूती के साथ 871.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,473.70 रुपये और निचला स्तर 843.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख