शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) के मुनाफे में 71.7% की वृद्धि

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भवन निर्माण सामग्री कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) के मुनाफे में 71.71% की वृद्धि हुई है।

पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में 8.59 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 14.75 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 837.41 करोड़ रुपये से 11.7% बढ़ कर 935 करोड़ रुपये औ कुल आमदनी 852.03 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.34% अधिक 948.70 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के नतीजों पर टिप्पणी में कहा है कि कंपनी के वित्तीय परिणाम मिले-जुले रहे। इनमें कंपनी की आमदनी 895 करोड़ रुपये के अनुमान से बेहतर रही, मगर उच्च इनपुट लागत के कारण इसका एबिटा और मुनाफा उम्मीद से कम रहा। ब्रोकिंग फर्म ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के लिए 30.5 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। साल दर साल आधार पर ही कंपनी की बिक्री 9% बढ़त के साथ 23 लाख टन रही।
उधर बीएसई में शुक्रवार को जेके लक्ष्मी सीमेंट का शेयर 7.45 रुपये या 2.42% की कमजोरी के साथ 300.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 484.00 रुपये और निचला स्तर 249.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख