शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ओएनजीसी, अशोक लेलैंड, जेट एयरवेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, अशोक लेलैंड, जेट एयरवेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - ओएनजीसी, अशोक लेलैंड, जेट एयरवेज, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, ग्लेनमार्क फार्मा, वोल्टास, श्री रेणुका शुगर्स, विकास इकोटेक, लिबर्टी शूज, आईएफसीआई, मैग्नम वेंचर्स, जेएमटी ऑटो, टाटा टेलीसर्विसेज, प्राइम सिक्योरिटीज और जेके टायर
लेमन ट्री - तिमाही मुनाफा 34% की वृद्धि के साथ 14 करोड़ रुपये रहा।
मर्केटर - अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 449.7 करोड़ रुपये का घाटा।
फोर्टिस हेल्थकेयर - अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 180.1 करोड़ रुपये का घाटा।
रिलायंस कैपिटल - अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 89 करोड़ रुपये का मुनाफा।
एनबीसीसी इंडिया - कंपनी का मुनाफा 68.34 करोड़ रुपये से बढ़ कर 83.65 करोड़ रुपये रहा।
एचआईएल - कंपनी ने अपने उत्तर प्रदेश स्थित प्लांट के दूसरे चरण के उत्पादन की शुरुआत की।
पीएनसी इन्फ्राटेक - तिमाही मुनाफा 93 करोड़ रुपये से घट कर 47.35 करोड़ रुपये रह गया।
गोदरेज इंडस्ट्रीज - निदेशक मंडल ने कंपनी और इसकी सहायक इकाई को अलग करने की योजना को मंजूरी दी।
इंडसइंड बैंक - बोर्ड ने 1 अरब अमरीकी डॉलर के यूरो मीडियम टर्म नोट्स कार्यक्रम को मंजूरी दी
रेप्को होम फाइनेंस - मुनाफा 42.42 करोड़ रुपये से बढ़ कर 55.64 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख