शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) को मिला 900 करोड़ रुपये का ठेका

विशिष्ट केमिकल कंपनी आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) को 900 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

आरती इंडस्ट्रीज को यह 10 वर्षीय ठेका एक प्रमुख वैश्विक रासायनिक समूह से उच्च मूल्य विशेषता रासायनिक मध्यवर्ती तैयार और आपूर्ति करने के लिए मिला है।
आरती इंडस्ट्रीज ने इस विशेषता रासायनिक मध्यवर्ती के उत्पादन के लिए एक वाणिज्यिक स्केल उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए लगभग 1.5 करोड़ डॉलर के पूँजी निवेश का अनुमान लगाया है। संयंत्र के वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में चालू होने की उम्मीद है, जिससे औसत वार्षिक आय 1.25 करोड़ डॉलर होगी। कंपनी का नया संयंत्र गुजरात में स्थित होगा।
बीएसई में आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 1,326.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह जोरदार वृद्धि के साथ 1,379.90 रुपये पर खुला। मगर करीब सवा 10 बजे के बाद से कंपनी का शेयर दबाव में है।
12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 10.60 रुपये या 0.80% की कमजोरी के साथ 1,316.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,701.93 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 1,791.50 रुपये और निचला स्तर 1,044.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख