शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : विप्रो, भारती एयरटेल, पीएनबी, टाटा मेटालिक्स और इलाहाबाद बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, भारती एयरटेल, पीएनबी, टाटा मेटालिक्स और इलाहाबाद बैंक शामिल हैं।

विप्रो - विप्रो वर्कडे ऐंड कॉर्नरस्टोन ऑन डिमांड को 11 करोड़ डॉलर में बेचेगी।
भारती एयरटेल - आज कंपनी का बोर्ड पूँजी जुटाने के विभिन्न माध्यमों पर विचार करेगा।
पीएनबी - बैंक ने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की कटौती की।
वैस्कॉन इंजीनियर्स - कंपनी को 83.52 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
जीई टीऐंडडी - कंपनी ने कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज से अपना शेयर हटाया।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने बोर्ड ने सरकार को 6,896 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी।
नितिन फायर प्रोटेक्शन - कंपनी तीसरी तिमाही में 87.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
शिपिंग कॉर्प - कंपनी ने जलयान की आपूर्ति की।
टाटा मेटालिक्स - खड़गपुर में अपने मौजूदा संयंत्र में क्षमता विस्तार के माध्यम से विकास के अवसरों पर विचार किया। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख