शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भारती एयरटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इडेलवाइज फाइनेंशियल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एवेन्यू सुपरमार्ट्स

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इडेलवाइज फाइनेंशियल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एवेन्यू सुपरमार्ट्स शामिल हैं।

भारती एयरटेल - एयरटेल ने भारत का पहला उच्च गुणवत्ता वाले एकीकृत संचार समाधान लॉन्च करने के लिए जूम के साथ साझेदारी की।
करुर वैश्य बैंक - बैंक की कैपिटल रेजिंग समिति ने 600 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी।
न्यूजेन सॉफ्टवेयर - कंपनी अपने आविष्कारों के लिए भारतीय पेटेंट कार्यालय से पेटेंट मिला।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - आरबीआई ने 2 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज - कंपनी ने सोक्टास इंडिया की 100% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया।
इडेलवाइज फाइनेंशियल - सीडीपीक्यू प्राइवेट इक्विटी इडेलवाइज फाइनेंशियल की साथी कंपनी में 1,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
क्विक हील टेक - बोर्ड ने 63,63,636 इक्विटी शेयरों को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज - प्रमोटर अनुराग जैन कंपनी के 63,63,637 इक्विटी शेयर बेचेंगे।
ब्लू स्टार - बोर्ड ने शैलेश हरिभक्ति को चेयरमैन नियुक्त किया।
द इंवेस्टमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया - इकाई आईटीआई अल्टरनेट फंड्स मैनेजमेंट को पोर्टफोलिओ मैनेजर के रूप में कार्य करने के लिए सेबी से पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स - कंपनी ने 50 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
सीईएससी वेंचर्स - इंटरनेशनल न्यू डिस्कवरी फंड ने कंपनी के 1,48,126 शेयरों को 516.44 रुपये प्रति शेयर पर बेचा। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख