शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सन फार्मा एडवांस्ड (Sun Pharma Advanced) ने चीन की हिटजेन (HitGen) से मिलाया हाथ

सन फार्मा एडवांस्ड (Sun Pharma Advanced) के शेयर भाव में करीब 1% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

सन फार्मा एडवांस्ड ने चीन की हिटजेन (HitGen) के साथ रिसर्च समझौता किया है। करार के तहत हिटजेन सन फार्मा की नयी खोजों के लिए अपने उन्नत प्रौद्योगिकी मंच को उपयोग में लायेगी, जो डीएनए-एनकोडेड लाइब्रेरी डिजाइन, संश्लेषण और स्क्रीनिंग पर आधारित है। समझौते के अनुसार अग्रिम भुगतान के साथ ही भविष्य में कुछ खास मौकों पर हिटजेन को भुगतान किया जायेगा।
दूसरी ओर बीएसई में सन फार्मा एडवांस्ड का शेयर 196.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 197.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 203.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का सर्वाधिक भाव है।
पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.90 रुपये या 0.97% की बढ़ोतरी के साथ 198.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,084.74 करोड़ रुपये रही। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 438.25 रुपये और निचला स्तर 140.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख