शेयर मंथन में खोजें

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की मार्च बिक्री में 1% की मामूली बढ़ोतरी

वार्षिक आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की मार्च बिक्री में 1% की बढ़ोतरी हुई।

मार्च में कंपनी के निर्यात में 15% का इजाफा हुआ, जबकि घरेलू बिक्री में 1% की बढ़त हुई। कंपनी की कुल वाहन बिक्री मार्च 2018 में 62,076 इकाई के मुकाबले 2019 के समान महीने में 62,952 इकाई रही, जिसमें निर्यात 3,424 इकाई से बढ़ कर 3,940 इकाई रहा। महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री 58,652 इकाई की तुलना में बढ़ कर 59,012 इकाई हो गयी।
कुल बिक्री में से महिंद्रा की यात्री वाहन बिकवाली 26,555 इकाई से 4% की अधिक 27,646 इकाई और उपयोगिता वाहन बिक्री 24,593 इकाई के मुकाबले 5% अधिक 25,801 इकाई रही। महिंद्रा के कारोबारी वाहनों की बिक्री 4% की गिरावट के साथ 24,423 इकाई रही।
मार्च में साल दर साल आधार पर ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की कृषि उपकरण बिक्री में 31% की भारी गिरावट आयी। मार्च 2018 में 28,477 इकाइयों के मुकाबले कंपनी ने 2019 की समान अवधि में कृषि उपकरणों की 19,688 इकाइयाँ बेचीं। इनमें महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री 32% और निर्यात में 6% कमी आयी।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 671.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 679.00 रुपये पर खुला और अभी तक के सत्र में 688.95 रुपये तक चढ़ा है। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 4.30 रुपये या 0.64% की कमजोरी के साथ 667.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 83,045.26 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 992.00 रुपये और निचला स्तर 615.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख