शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : सिप्ला, जेट एयरवेज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, टीसीएस और इन्फोसिस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सिप्ला, जेट एयरवेज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, टीसीएस और इन्फोसिस शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - टीसीएस, इन्फोसिस, अल्फा हाई-टेक, अशिका क्रेडिट, गंगोत्री कैपिटल्स, जीटीपीएल हैथवे, इंटीग्रेटेड, इन्फोमीडिया प्रेस, मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज और टिनप्लेट कंपनी
सिप्ला - सिप्ला एक नयी दवा लॉन्च की।
ल्युमैक्स ऑटो - कंपनी ने जॉप होल्डिंग के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता किया।
आईडीबीआई बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में कटौती की।
नारायण हृदयालय - एक नयी सहायक कंपनी शुरू की।
नितेश एस्टेट्स - कंपनी ने राकेश सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति किया।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस - कंपनी ने कोरोमंडल इंटरनेशनल में हिस्सेदारी घटायी।
जेट एयरवेज - 10 और विमानों का संचालन रुका।
प्रभात डेयरी - सहायक कंपनी में पूरी हिस्सेदारी बेची। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख