शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईडीबीआई बैंक, जेट एयरवेज और जैन इरिगेशन

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईडीबीआई बैंक, जेट एयरवेज और जैन इरिगेशन शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - एनकोर सॉफ्टवेयर, लक्ष्मी ओवरसीज इंडस्ट्रीज, एमवीएल, नाकोडा, निटको, आर्किड फार्मा और यूनाइटेड टेक्सटाइल्स
ओएनजीसी - तिमाही मुनाफा 51% की गिरावट के साथ 4,044.6 करोड़ रुपये रह गया।
कोल इंडिया - कंपनी का तिमाही मुनाफा 1,302.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 6,024.2 करोड़ रुपये रहा।
आईडीबीआई बैंक - बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही में 4,918.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
जैन इरिगेशन - तिमाही मुनाफा 39.5% की गिरावट के साथ 56.1 करोड़ रुपये रह गया।
केएनआर कंस्ट्रक्शन - कंपनी का तिमाही मुनाफा 15.6% की बढ़ोतरी के साथ 92.1 करोड़ रुपये हो गया।
जेट एयरवेज - चल रही बोली प्रक्रिया के कारण कंपनी तिमाही नतीजों पर विचार और घोषित करने की स्थिति में नहीं है। (शेयर मंथन, 31 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख