शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया और सिप्ला

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया और सिप्ला शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - कोटक महिंद्रा बैंक, यूनाइटेड स्पिरिट्स, लक्ष्मी मशीन वर्क्स, दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, कैन फिन होम्स, हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स, टीवीएस मोटर, एप्टेक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जस्ट डायल, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा और कोरोमंडल इंटरनेशनल
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.5% की गिरावट के साथ 10,104 करोड़ रुपये रह गया।
एचडीएफसी बैंक - बैंक का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 21% बढ़ कर 5,568.2 करोड़ रुपये हो गया।
फ्यूचर लाइफस्टाइल - कंपनी का मुनाफा 2018 की अप्रैल-जून में 26.6 करोड़ रुपये से घट कर 2019 की समान तिमाही में 24.5 करोड़ रुपये रह गया।
अमारा राजा - कंपनी का तिमाही मुनाफा 113 करोड़ रुपये से 24.7% बढ़ कर 140.9 करोड़ रुपये रह गया।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी के तिमाही मुनाफे में 27.8% और आमदनी में 44.7% की बढ़ोतरी हुई।
डाबर इंडिया - कंपनी का रिलायंस होम फाइनेंस और डीएचएफएल पर 50 करोड़ रुपये बकाया है।
सिप्ला - यूएसएफडीए ने सिप्ला के बेंगलुरु संयंत्र के लिए 7 टिप्पणियाँ जारी कीं।
सीजी पावर - कंपनी को सऊदी अरब में 400 मेगावाट विंड फार्म का ठेका मिला।
आरईसी - कंपनी ने बॉन्ड के जरिये 65 करोड़ डॉलर जुटाये।
मैकनली भारत - कंपनी को एनएलसी इंडिया से एक ठेका मिला। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख