शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

52 हफ्तों का शिखर छूकर नीचे फिसला पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) का शेयर

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के शेयर ने आज अपना पिछले 52 हफ्तों का शिखर छू लिया।

मगर इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली।
बीएसई में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर 1,386.35 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 1,391.40 रुपये पर खुल कर 1,399.80 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर है। इसके बाद शेयर 1,378.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 4.20 रुपये या 0.30% की कमजोरी के साथ 1,382.15 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 70,210.45 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 898.00 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने बेंगलुरु की इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी कंपनी चेतना एक्सपोटेंशियल (Chetana Expotential) के साथ संयुक्त उद्यम करार किया है। करार के तहत भारत में एक संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित की जायेगी, जिस पर भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में स्थित परियोजनाओं में नवीन प्रौद्योगिकी (चेतना ने पोस्ट कंप्रेस्ड वातित ठोस दीवार पैनल के क्षेत्र में नयी तकनीक खोजी है) और अन्य सहायक उत्पादों को स्थापित करने की जिम्मेदार होगी। इस कंपनी में पिडिलाइट की अधिकांश हिस्सेदारी होगी। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख