शेयर मंथन में खोजें

मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के निदेशक मंडल ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय

23 सितंबर को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

बैठक में 250 करोड़ रुपये के ओवर सब्सक्रिप्शन के साथ 215 करोड़ रुपये (कुल 465 करोड़ रुपये) के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने मंजूरी दे दी गयी। कंपनी इन 10 लाख रुपये प्रति वाले इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करेगी।
इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल की वित्तीय संसाधन और प्रबंधन समिति इस इश्यू के लिए प्रस्तावित आवंटन पर विचार करने के लिए 26 सितंबर 2019 को बैठक करेगी।
बता दें कि जुलाई में मनप्पुरम फाइनेंस के निदेशक मंडल ने कंपनी की ऋण सीमा 20,000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 25,000 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी।
उधर बीएसई में मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर 134.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 136.30 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 0.60 रुपये या 0.45% की वृद्धि के साथ 134.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 11,354.52 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 144.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 66.40 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख