शेयर मंथन में खोजें

कॉर्पोरेट यात्रा व्यवसाय की बिक्री से निचले सर्किट पर कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) का शेयर

कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) का शेयर आज 5% की गिरावट के साथ निचले सर्किट पर पहुँच गया है।

कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट यात्रा कारोबार की बिक्री के लिए एबिक्स सॉफ्टवेयर इंडिया (Ebix Software India) के साथ समझौता किया है। सौदे में एबिक्स की इकाई मरकरी ट्रेवल (Mercury Travel) को अपना भारतीय कॉर्पोरेट यात्रा व्यवसाय बेचना शामिल है।
गौरतलब है कि कॉक्स ऐंड किंग्स जून 2019 से कई बार वाणिज्यिक पत्रों के भुगतानों में चूक गयी है, जिसका असर इसके शेयर पर पड़ा है। पहली बार यह 150 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं कर पायी थी। हाल ही में कंपनी 20 सितंबर को 30 करोड़ रुपये के भुगतान पर चूक गयी।
दूसरी ओर बीएसई में कॉक्स ऐंड किंग्स का शेयर 4.06 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 4.24 रुपये पर खुल कर 3.86 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 1.50 बजे कंपनी का शेयर 0.20 रुपये या 4.93% की गिरावट के साथ 3.86 रुपये के भाव पर ही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 68.15 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 211.90 रुपये और निचला स्तर 3.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख