शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनबीसीसी और कैडिला हेल्थकेयर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनबीसीसी और कैडिला हेल्थकेयर शामिल हैं।

करूर वैश्य बैंक - क्रिसिल ने कंपनी के जमा प्रमाणपत्र के कार्यक्रम पर "क्रिसिल ए1+" की फिर से पुष्टि की है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - क्रिसिल ने कंपनी के ऋण कार्यक्रमों और बैंक सुविधाओं पर अपनी "क्रिसिल एएए/स्थिर/क्रिसिल ए1+" रेटिंग की फिर से पुष्टि की है।
पंजाब नेशनल बैंक - बैंक को केंद्र सरकार से 3,000 करोड़ रुपये मिले।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक को केंद्र सरकार से 7,000 करोड़ रुपये की पूँजी प्राप्त हुई।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस - सुनील मेहता ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
कैडिला हेल्थकेयर - कंपनी जिपिटामैग दवा के अधिकार को मेडिक्योर को बेचेगी।
वॉकहार्ट - केयर ने दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं की रेटिंग को संशोधित कर बीबीबी- से बीबी+ किया।
एनबीसीसी - कंपनी ने सरकार के साथ मणिपुर परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये का समझौता किया।
भारत रसायन - कंपनी ने 20 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
एमबीएल इन्फ्रा - शेयरधारकों ने 300 करोड़ रुपये तक की पूँजी जुटाने की मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख