शेयर मंथन में खोजें

टाटा स्टील (Tata Steel) की ई-कॉमर्स संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी बेचने की योजना

खबरों के अनुसार बहुराष्ट्रीय इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) अपने एक ई-कॉमर्स संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।

देश की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक की योजना गैर-मुख्य संपत्तियों की बिकवाली के जरिये अपना ऋण घटाने की है।
एक खबर के मुताबिक टाटा स्टील एमजंक्शन सर्विसेज (Mjunction Services) में अपनी 50% हिस्सेदारी की संभावित बिक्री के लिए सलाहकारों के साथ वार्ता कर रही है, जो स्टील, वस्तुओं से लेकर अनाज और चाय तक की वस्तुओं का ऑनलाइन कारोबार करती है।
एमजंक्शन सर्विसेज में टाटा स्टील की संयुक्त उद्यम साझेदार सरकारी कंपनी सेल (SAIL) है। संयुक्त उद्यम कंपनी में टाटा स्टील के हिस्से के लिए करीब 1,400 करोड़ रुपये के मूल्यांकन का अनुमान है।
उधर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 339.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 342.15 रुपये पर खुल कर 344.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 11 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 3.20 रुपये या 0.94% की मजबूती के साथ 342.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 39,281.41 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 610.00 रुपये और निचला स्तर 322.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख