शेयर मंथन में खोजें

केनरा बैंक (Canara Bank) ने 25 आधार अंक घटायी बचत दर

सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने बचत दर (Saving Rate) में 25 आधार अंकों की कटौती की है।

बैंक की घटी हुई दर आज 15 अक्टूबर से प्रभाव में आ गयी है। 50 लाख रुपये से कम की बकाया जमा पर केनरा बैंक 3.50% के बजाय अब 3.25% ब्याज देगा। वहीं 50 लाख रुपये या इससे अधिक की बकाया जमा पर उपभोक्ताओं को 3.75% ब्याज मिलेगा, जो अभी तक 4% था।
इससे पहले आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो दर (Repo Rate) में 25 आधार अंकों की कटौती किये जाने के बावजूद केनरा बैंक ने अपनी एमसीएलआर (MCLR) नहीं घटायी थी। बैंक ने एक दिन के लिए 8.15%, एक महीने के लिए 8.20%, तीन महीनों के लिए 8.30%, 6 महीनों और एक साल पर 8.40% एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) बरकरार रखी थी।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 179.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 179.75 रुपये पर खुल कर 180.60 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 11 बजे बैंक के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.42% की मजबूती के साथ 180.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 13,558.41 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का शिखर 302.00 रुपये और निचला स्तर 170.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख