शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पेट्रोनेट एलएनजी की इंफ्रा विकास, कारोबार विस्तार पर निवेश की योजना

पेट्रोनेट एलएनजी (LNG) ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है। देश के सबसे बड़े गैस आयातक कंपनी की बड़े स्तर पर निवेश की योजना है।

 कंपनी की अगले पांच साल में 40,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी यह रकम एलएनजी आयात से जुड़े आधारभूत ढांचा के विस्तार पर खर्च करेगी। साथ ही कंपनी की नए कारोबार में भी उतरने की योजना है। कंपनी की नए कारोबार के जरिए मुनाफे में 10,000 करोड़ की बढ़ोतरी का लक्ष्य है। कंपनी मौजूदा समय में दो एलएनजी आयात इकाई का संचालन कर रही है। इसमें पहली इकाई गुजरात के दाहेज तो वहीं दूसरी इकाई केरल के कोच्चि से संचालित होती है। सालाना रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि कंपनी पेट्रोकेमिकल कारोबार में उतरने पर विचार कर रही है। कंपनी ने '1-5-10-40' की रणनीति बनाई है। कंपनी इस रणनीति के तहत कारोबार में एक्सपोनेंशियल ग्रोथ और विविधता (डायवर्सिफिकेशन) हासिल करना चाहती है। कंपनी का सालाना आय यानी टर्नओवर 1 लाख करोड़ रुपए हासिल करने का लक्ष्य है। कंपनी लगातार पांच साल तक 1 लाख करोड़ रुपए की आय का लक्ष्य हासिल करना चाहती है। साथ ही कंपनी ने सालाना मुनाफा 10,000 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी की 40000 करोड़ रुपए निवेश की योजना है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में आय 43,169 करोड़ रुपए जबकि मुनाफा 3,352 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी की दाहेज टर्मिनल पर आयात क्षमता 1.75 करोड़ टन सालाना से बढ़कर 2.25 करोड़ टन तक ले जाने का लक्ष्य है। इस क्षमता विस्तार पर अनुमानित खर्च 600 करोड़ रुपये का आएगा। इसके साथ ही दो और एलएनजी स्टोरेज टैक्स भी बनाएगी। यह दो टैंक्स दाहेज में मौजूद 6 टैंक्स के अलावा होगा। इस पर करीब 1250 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। कंपनी का यह कदम सरकार के प्राइमरी एनर्जी बास्केट में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी 6.7 के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 2030 तक 15 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य है। कंपनी इसके अलावा निकट भविष्य में प्रोपीलीन डेरिवेटिव कॉम्प्लेक्स बनाने के भी विकल्प पर विचार कर रही है। कंपनी की विदेशी बाजारों में कारोबार पर नजर है। हाल ही में बांग्लादेश के एलएनजी टर्मिनल के संभावित बिडर्स में शामिल हुआ है। पेट्रोनेट एलएनजी में गेल (GAIL) आईओसी (IOC) और ओएनजीसी (ONGC) प्रत्येक की 12.5 फीसदी हिस्सेदारी है।

 (शेयर मंथन 05 सितंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"