
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स और प्रेमजी इन्वेस्ट ने करार का ऐलान किया है। दोनों कंपनियों ने यह करार लोटस सर्जिकल्स के अधिग्रहण के लिए किया है। लोटस सर्जिकल्स का अधिग्रहण 348 करोड़ रुपये में होगा। आपको बता दें कि लोटस सर्जिकल्स घाव भरने में इस्तेमाल उत्पादों का निर्माण करती है।
लोटस सर्जिकल्स में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स 67 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी।इसके लिए कंपनी 233 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वहीं प्रेजी इन्वेस्ट बाकी के 33 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी। इसके लिए कंपनी 115 करोड़ रुपये का निवेश करती है। ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स और प्रेमजी इन्वेस्ट ने लोटस सर्जिकल्स के 100 फीसदी हिस्से के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौता पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह करार इंडिया मेडिकल कंज्यूमेबल्स होल्डिंग लिमिटेड,समारा कैपिटल इंटीटी और दूसरे शेयरधारकों से किया गया है। इन दोनों कंपनियों का लोटस सर्जिकल्स के अधिग्रहण का मकसद मेडिकल टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म के गठन का है। दोनों कंपनियों का उद्देश्य इसके जरिए वैश्विक स्तर का प्लैटफॉर्म बनाने का है जो उचित कीमत पर वैश्विक स्तर के उत्पादों को न केवल डिजाइन करे बल्कि उसकी मैन्युफैक्चरिंग के अलाावा इसका वितरण भी करे।
कंपनी की प्लैटफॉर्म में वृद्धि के लिए ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक तरीका अपनाने की योजना है। ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष एम ए एम अरुणाचलम ने कहा कि इस अधिग्रहण के जरिए हम मेडिकल टेक्नोलॉजी कारोबार में प्रवेश कर रहे हैं। हमारा मानना है कि भारतीय मेडिकल उद्योग के मांग और आपूर्ति के हिसाब से सबसे तेजी से बढ़ने वाले सेक्टर्स के तौर पर उभरने की उम्मीद है।
(शेयर मंथन, 25 मार्च, 2023)
Add comment