
वैश्विक स्तर की टेक्नोलॉजी कंपनी एस्ट्रल का चौथी तिमाही में मुनाफा 18.4 फीसदी बढ़कर 62 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 52.7 करोड़ रुपये मुनाफा दर्ज किया था।
आपको बता दें कि कंपनी का प्रोमोटर सिंगापुर आधारित एफल होल्डिंग्स है।
कंपनी की आय में 12.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय 315.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 355.8 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफा यानी (EBITDA) में 22.1 फीसदी की वृद्धि हुई है। कामकाजी मुनाफा 58.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 71.6 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के मुनाफे में 33.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में 183.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 245.3 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं कंपनी की कंसो आय 32.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,434 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी का कामकाजी मुनाफा 37.2 फीसदी बढ़कर 293 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का कामकाज ग्राहकों से जुड़े इंटेलीजेंस को कंपनियों तक पहुंचाना है। कंपनियों को उनके टार्गेट ऑडियंश यानी ग्राहकों तक मोबाइल विज्ञापन के जरिए पहुंचाने में मदद करते हैं। पिछले 1 साल के दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग कैश फ्लो 106.1 फीसदी की बढ़त के साथ 260.3 करोड़ रहा है। एफल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज खन्ना सोहुम ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 कंपनी के लिए बहुत ही अच्छा रहा। कंपनी अपने प्लैटफॉर्म में और सुधार लाएगी साथ ही समान माहौल वाले कंपनियों से साझेदारी पर भी फोकस बढ़ाएगी।
(शेयर मंथन 15 मई,2023)
Add comment