
पीवीसी (PVC) पाइप्स और प्लास्टिक के उत्पाद बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के कंसो मुनाफे में 43.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 144 करोड़ रुपये से बढ़कर 206.2 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं कंपनी की आय में 8.8 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की आय में 8.31% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की आय 1390.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1506.2 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफे में भी45.87% की जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 216.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 308.9 करोड़ रुपये पहुंच गई है। वहीं मार्जिन में भी बढ़त देखने को मिली है। मार्जिन 15.6% से बढ़कर 20.5% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने 2.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। बेहतर नतीजों से शेयर बीएसई (BSE) पर 5.84% चढ़ कर 1,687.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। दमदार नतीजों से शेयर19 महीनों के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 16 मई, 2023)
Add comment