शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

करुर वैश्य बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 58.3% बढ़ा

 निजी क्षेत्र की बैंक करुर वैश्य बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं । करुर वैश्य बैंक के मुनाफे में 58.3% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बैंक का कंसो मुनाफा 213 करोड़ रुपये से बढ़कर 338 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं बैंक की ब्याज से शुद्ध आय 439 करोड़ रुपये से बढ़कर 893 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। तिमाही आधार पर बैंक का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए (NPA) 2.70% से घटकर 2.27% पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए (NPA) 0.90% से घटकर 0.74% दर्ज हुआ है। बैंक ने 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। सालाना आधार पर बैंक का प्रोविजन 140 करोड़ रुपये से बढ़कर 293 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2023 में बैंक की आय 1615 करोड़ रुपये से बढ़कर 2169 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 19.21% से घटकर 18.56% रह गया है। बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो (PCR) 80.27 फीसदी से बढ़कर 92.14 फीसदी दर्ज हुआ है। चौथी तिमाही में जमा में 12 फीसदी बढ़कर 76,638 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में 68,486 करोड़ रुपयेजमा हुए थे। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 64.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 673 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,106 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

 

(शेयर मंथन, 16 मई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"