फार्मा की दिग्गज कंपनी सन फार्मास्यूटिकल्स की सब्सिडियरी ने दवा के लिए लाइसेंसिंग करार किया है। सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज इंक कंपनी की सब्सिडियरी है।
सब्सिडियरी ने AclarisTherapeutics Inc के साथ लाइसेंसिंग करार किया है। करार के तहत एक्लेरिस ने सन फार्मा को एक्सक्लूसिव राइट्स दिया है। यह एक्सक्लूसिव राइट्स चुनिंदा पेटेंट्स के लिए दी गई है। करार के तहत 1.5 करोड़ डॉलर का अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके तहत कंपनी deuruxolitinib दवा का इस्तेमाल कर पाएगी। कंपनी सन फार्मा के जेएके इनहीबिटर या deuruxolitinib को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर पाएगी। कंपनी ने हाल ही में कंसर्ट फार्मा का अधिग्रहण किया है। Alopecia Areata एक ऑटो इम्यून बीमारी है जिसमें आंशिक या पूर्ण तौर पर बाल गिर जाते हैं। बालों को यह नुकसान स्कल्प और शरीर दोनों में होता है। इस बीमारी से अमेरिका सहित वैश्विक स्तर प र 2.5% जनसंख्या अपने जीवन काल में प्रभावित हो सकती है। इस बीमारी में स्कल्प सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। हालाकि इस बीमारी का असर कोई भी बाल वाली जगह अकेले या स्कल्प के साथ देखने को मिलता है। फिलहाल इस बीमारी के इलाज के लिए सीमित विकल्प है। एंड्रोजेनेटिक एलोपिसिया (Androgenetic Alopecia) एक आनुवंशिक बीमारी है जो एंड्रोजेन के अत्यधिक रिस्पॉन्स के कारण होता है। यह स्थिति 50% पुरुष और महिलाओं पर असर डालता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक इसकी पहचान लगातार टर्मिनल हेयर के नुकसान से की जा सकती है। खासकर इसकी शुरुआत प्यूबर्टी के बाद कभी भी हो सकती है।
(शेयर मंथन, 6 दिसंबर 2023)
Add comment