शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तीसरी तिमाही में एसआरएफ (SRF) का मुनाफा 50.4% गिरा

केमिकल मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज कंपनी एसआरएफ (SRF) ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 50.4% की गिरावट दर्ज हुई है।

 कंपनी का मुनाफा 511 करोड़ रुपये से घटकर 253.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 12% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की आय 3469 करोड़ रुपये से घटकर 3053 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 32.1% की गिरावट देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 833 करोड़ रुपये से गिरकर 566 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 24% से गिरकर 18.5% के स्तर पर पहुंच गया है। केमिकल कारोबार से आय में 21% की गिरावट देखने को मिली है और यह 1757 करोड़ रुपये से घटकर 1394 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। केमिकल कारोबार के ऑपरेटिंग मुनाफे में 43% की गिरावट देखने को मिली है और यह 564 करोड़ रुपये से घटकर 322 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। स्पेश्यालिटी केमिकल कारोबार का प्रदर्शन दूसरी तिमाही के मुकाबले बेहतर रहा है। वहीं फ्लोरोकेमिकल कारोबार पर रेफ्रिजरेंट की सीजनल मांग में कमी का असर देखने को मिला है। वहीं पैकेजिंग फिल्म कारोबार की आय में 9% की गिरावट देखने को मिली है। एसआरएफ का शेयर बीएसई पर 1.08% गिर कर 2222.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।  

(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"