शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तीसरी तिमाही में यूपीएल (UPL) को 1217 करोड़ रुपये का घाटा

एग्रोकेमिकल की दिग्गज कंपनी यूपीएल (UPL) यानी यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी तीसरी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आ गई है।

 कंपनी 1087 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 1217 करोड़ रुपये के घाटे में आ गई है। वहीं कंपनी की आय में भी 27.7% गिरावट देखने को मिली है। आय 13679 करोड़ रुपये से घटकर 9887 करोड़ रुपये रह गई है। वहीं एडजस्टेड आधार पर कामकाजी मुनाफा में 86% की गिरावट देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 3034 करोड़ रुपये से घटकर 416 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं एडजस्टेड आधार पर मार्जिन में कमी आई है। मार्जिन 22.2% से घटकर 4.2% के स्तर पर आ गई है। फॉरेक्स घाटा 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुताबिक कुल आय के मटीरियल लागत 48.4% से बढ़कर 64% हो गया है। वहीं कंपनी के दूसरे खर्चों में कमी देखने को मिली है। अन्य खर्च 2694 करोड़ रुपये से घटकर 1979 करोड़ रुपये हो गया है। वित्तीय लागत 8994 करोड़ रुपये से बढ़कर 1191 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी को हुए अतिरिक्त खर्च 20 करोड़ रुपये से घटकर 17 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कुल वॉल्यूम में 5% की गिरावट आई है। वहीं उत्पादों की कीमतों में भी 24% की कमी देखने को मिली है।

जहां तक क्षेत्रवार आय का सवाल है तो लैटिन अमेरिका से आय में 30% की गिरावट आई है, वहीं उत्तरी अमेरिका कारोबार से भी आय 67% घटी है। यूरोप कारोबार से आय में 46% की कमी आई है।
खराब नतीजों से यूपीएल का शेयर तीन साल के निचले स्तर पर आ गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मार्च में होने वाली समीक्षा में कंपनी निफ्टी से बाहर भी हो सकता है। यूपीएल का शेयर 11.18% गिर कर 470 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 5 फरवरी 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"