एग्रीकल्चर मशीनरी से लेकर कंस्ट्रक्शन मशीनरी बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
कंपनी के मुनाफे में 49% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 186 करोड़ रुपये से बढ़कर
277 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 3% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय 2264 करोड़ रुपये से बढ़कर 2320 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 63% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 191 करोड़ रुपये से बढ़कर 312 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है । कंपनी का मार्जिन 8.4% से बढ़कर 13.46% के स्तर पर आ गया है। कंपनी की ओर से गाइडेंस में कटौती के कारण शेयर पर दबाव दिखा। फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शन में गिरन वाले शेयरों में कंपनी पहले नंबर पर थी। कंपनी ने छोटी अवधि के लिए गाइडेंस में कटौती की है। कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट और रेलवे डिवीजन का प्रदर्शन कमजोर रहा है। कंपनी के पहले के ट्रैक्टर वॉल्यूम सपाट रहने के मुकाबले 6-7% की गिरावट का अनुमान लगाया है।
वहीं चौथी तिमाही ट्रैक्टर वॉल्यूम में 12-13% गिरावट का अनुमान है। वहीं यूरोप और अमेरिकी बाजार में भी मांग कमजोर रही है। कंपनी का शेयर 4.28% गिरकर 2807.25 रुपे प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 9 फरवरी 2024)
Add comment