शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तिमाही नतीजों में गाइडेंस घटाने से शेयर में भारी गिरावट

एग्रीकल्चर मशीनरी से लेकर कंस्ट्रक्शन मशीनरी बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

कंपनी के मुनाफे में 49% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 186 करोड़ रुपये से बढ़कर
277 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 3% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय 2264 करोड़ रुपये से बढ़कर 2320 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 63% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 191 करोड़ रुपये से बढ़कर 312 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है । कंपनी का मार्जिन 8.4% से बढ़कर 13.46% के स्तर पर आ गया है। कंपनी की ओर से गाइडेंस में कटौती के कारण शेयर पर दबाव दिखा। फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शन में गिरन वाले शेयरों में कंपनी पहले नंबर पर थी। कंपनी ने छोटी अवधि के लिए गाइडेंस में कटौती की है। कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट और रेलवे डिवीजन का प्रदर्शन कमजोर रहा है। कंपनी के पहले के ट्रैक्टर वॉल्यूम सपाट रहने के मुकाबले 6-7% की गिरावट का अनुमान लगाया है।
वहीं चौथी तिमाही ट्रैक्टर वॉल्यूम में 12-13% गिरावट का अनुमान है। वहीं यूरोप और अमेरिकी बाजार में भी मांग कमजोर रही है। कंपनी का शेयर 4.28% गिरकर 2807.25 रुपे प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 9 फरवरी 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"