शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

चौथी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 2.3% बढ़ा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 2.3% बढ़ा है। बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 4775 करोड़ रुपये से बढ़कर 4890 करोड़ रुपये हो गया है।

 एनआईआई 11,525 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,793 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए 3.08% से घटकर 2.92% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट एनपीए में गिरावट देखने को मिली है और यह 0.70% से घटकर 0.68% दर्ज हुआ है। कंपनी ने 7.60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। प्रोविजन सालाना आधार पर 1421 करोड़ रुपये से घटकर 1302 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर प्रोविजन 666 करोड़ रुपये से बढ़कर 1302 करोड़ रुपये हो गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन यानी NIM 3.10% से बढ़कर 3.27% के स्तर पर पहुंच गया है। नए NPA सालाना आधार पर 2242 करोड़ रुपये से बढ़कर 2855 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर नए एनपीए 2363 करोड़ रुपये से बढ़कर 2855 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर लोन में वृद्धि 13% जबकि तिमाही आधार पर लोन वृद्धि 4% रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 2.97% गिर कर 254.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 10 मई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"