शिपबिल्डिंग में कारोबार करने वाली सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को ओएनजीसी (ONGC) से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को ओएनजीसी से करीब 1486 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत कंपनी को पाइपलाइन रिप्लेसमेंट प्रोजेक्ट को पूरा करना है। यह ऑर्डर ईपीसी आधार पर कंपनी को मिली है। ईपीसी का मतलब इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन होता है। इसमें समुद्र के नीचे पाइपलाइन प्रोजेक्ट को रिप्लेस करना है। यह ऑर्डर पाइपलाइन रिपेयर के लिए मिला है। कंपनी को पाइपलाइन रिपेयर का काम 28 फरवरी 2026 तक पूरा करना होगा। यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से घरेलू कैटेगरी का है। यह ऑर्डर इस बात को भी दर्शाता है कि कैसे एक सरकारी कंपनी दूसरी सरकारी कंपनी से कारोबार में आपसी सहयोग या मदद ले रही हैं। हाल ही में कंपनी की ओर से जारी पहली तिमाही में कंपनी की आय 8.5% बढ़कर 2357 करोड़ रुपये रही थी। वहीं EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा चार गुना बढ़कर 171 करोड़ रुपये से 642.5 करोड़ रुपया हो गया है। वहीं मार्जिन 7.9% से बढ़कर 27.3% रही है। मझगांव डॉक का शेयर 3.90 फीसदी गिर कर 4400 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 07 सितंबर 2024)
Add comment