 जेट एयरवेज इंडिया लिमिटेड (Jet Airways India Ltd) की भारत (India) और इटली (Italy) के बीच सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ करने जा रही है।
जेट एयरवेज इंडिया लिमिटेड (Jet Airways India Ltd) की भारत (India) और इटली (Italy) के बीच सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ करने जा रही है।
यह सेवा 5 दिसंबर 2010 से शुरू होगी। यह उड़ान प्रतिदिन दिल्ली (Delhi) तथा मिलान (Milan) के बीच होगी।
शेयर बाजार में जेट एयरवेज के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 823.80 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अब इसकी बढ़त में कमी आयी है और बीएसई में सुबह 11:01 बजे यह 1.07% की तेजी के साथ 816 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2010)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment