 एस. वेंकटरमन (S. Venkatraman) आज से गेल इंडिया (GAIL India) के निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट) बन गये हैं।
एस. वेंकटरमन (S. Venkatraman) आज से गेल इंडिया (GAIL India) के निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट) बन गये हैं।
वह अप्रैल 2008 से गेल के कार्यकारी निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट) की जिम्मेदारी सँभाल रहे थे। निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट) के रूप में वह कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, पेट्रोकेमिकल ऑपरेशन, एक्सपलोरेशन एंड प्रोडक्शन और वैश्विक उपक्रमों का जिम्मा संभालेंगे। वेंकटरमन गेल के साथ दिसंबर 1990 से ही जुड़े हुए हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2010)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment