संवर्धना मदरसन की सब्सिडियरी फ्रांस की कंपनी का अधिग्रहण करेगी
ऑटो कंपोनेट का उत्पादन करने वाली कंपनी संवर्धना मदरसन की अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरी ने एक फ्रांस की कंपनी का अधिग्रहण करेगी। अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरी संवर्धना मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी (BV) सीरमा एंटरप्राइज एसएएस (SAS) का पूरी तरह अधिग्रहण करेगी।