कर्ज के बदले कार्लाइल एविएशन स्पाइसजेट में लेगी हिस्सा
निजी क्षेत्र की एविएशन कंपनी स्पाइसजेट ने बड़े स्तर पर रीस्ट्रक्चरिंग का ऐलान किया है। कंपनी ने 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बकाए के भुगतान के बड़े स्तर पर रीस्ट्रक्चरिंग की है। कंपनी ने एयरक्राफ्ट लीजिंग कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स को बकाए के बदले इक्विटी शेयर और कंपलसरी कन्वर्टिबल डिबेंचर्स यानी सीसीडीएस (CCDs) जारी करेगी।