बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, निफ्टी 84,सेंसेक्स 231 अंक चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद
वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। मिलेजुले कारोबार के बीच डाओ जोंस पर तेजी देखी गई। डाओ जोंस ने 250 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड बनाया। हालांकि दिन की ऊंचाई से 250 अंक फिसलकर डाओ जोंस बंद हुआ। S&P 500 सपाट रहा तो नैस्डैक 0.25% फिसला।