स्पाइस कम्युनिकेशंस के शेयर में भारी बढ़त
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में स्पाइस कम्युनिकेशंस के शेयर भाव में भारी उछाल दिख रही है। दिन के कारोबार में एक समय 76 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव सुबह 11.48 बजे करीब 40% की बढ़त के साथ 73.35 रुपये पर है। कल कंपनी का शेयर 52.55 रुपये पर बंद हुआ था। खबर है कि हैदराबाद-स्थित सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज अपने साझेदार की तलाश के लिए बिडिंग प्रक्रिया शुरू करने वाला है।
आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सिस्को के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत टीसीएस, सिस्को की डाटा सेंटर नेटवर्किंग और सिक्योरिटी सॉल्युशन के लिए नई तकनीक बनाएगी। सिस्को की डाटा सेंटर की 3.0 तकनीक के परिचालन और ऊर्जा दक्षता को और बेहतर बनाने में टीसीएस सहयोग देगी। आईटी सेवा के लिए बड़े और छोटे कारोबार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों कंपनियां नई नेटवर्किंग तकनीक की खोज करेगी।
पंजाब नेशनल बैंक ने ओरिएंटल इंश्योरेंस के साथ एक समझौता किया है। बैंक ने बीएसई को सूचित किया है कि बैंक ने आईआरडीए के "रेफरल एरेंजमेंट" प्रावधानों के तहत बैंकएश्योरेंस-जनरल इंश्योरेंस हेतु ओरिएंटल इंश्योरेंस के साथ एक करार किया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में पंजाब नेशनल बैंक के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में जी इंटरटेनमेंट के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दिन के कारोबार में 114.70 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 1.31 बजे 11% की कमजोरी के साथ 115.30 रुपये पर है। आज के पहले के दो कारोबारी सत्रों में इस शेयर में करीब 19% की बढ़त दर्ज की गयी थी।
मेतास इन्फ्रा के शेयरों का निचला सर्किट छूने का सिलसिला टूट गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लगातार तेईस कारोबारी सत्रों में निचला सर्किट छूने के बाद आज इसने ऊपरी सर्किट छू लिया है। बीएसई में आज बुधवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% चढ़ कर 54.35 रुपये तक चला गया। खबर है कि वित्तीय सेवाओं से जुड़ी संस्था आईएलएंडएफएस के हाथ में मेतास इन्फ्रा का नियंत्रण जा सकता है।
राजीव रंजन झा