क्रेडिट कार्ड के आईडी वेरिफिकेशन के नाम पर फ्रॉड से उड़ी लोगों की नींद, आप भी हो जायें सावधान!
एक तरफ दुनिया जहाँ डिजिटल तौर-तरीकों को अपनाकर आगे बढ़ रही है, वहीं फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी हर बार नये तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब क्रेडिट कार्ड से जुड़ा सामने आया है, जिसके एक ग्राहकों को लाखों का चूना लग गया। कार्ड होल्डर ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया है कि उसके साथ करीब 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है।