
रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं।
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3773 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3744 और 3718 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3810 और फिर 3828 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3549 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3528 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3508 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3572 और 3596 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 689 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 685.4 और फिर 682.8 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 693 रुपये और 696.6 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के साथ रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12430 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12340 और उसके बाद 12260 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12510 रुपये पर और बाद में 12565 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट की संभावना है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3051 रुपये था। आज इसे 3028 और उसके बाद 3004 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3074 और 3096 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2013)
Add comment