धनिया, जीरे में बाधा, हल्दी की कीमतों में गिरावट की संभावना - एसएमसी
हाजिर बाजारों में कमजोर माँग और बिकवाली के कारण हल्दी वायदा (जनवरी) की कीमतें शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुई है और अब कीमतें 9,060 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 8,700 रुपये के गिरावट हो सकती है।