धनिया में बाधा, हल्दी को 8,500 रुपये पर सहारा रहने की संभावना - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट
हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतें लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुई लेकिन उच्च स्तर पर कुछ बाधा देखा गया।
हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतें लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुई लेकिन उच्च स्तर पर कुछ बाधा देखा गया।
कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतों में कल तीसरे दिन गिरावट हुई है। अब कीमतें 31,110 रुपये के स्तर पर सहारा और 31,580 रुपये स्तर पर रुकावट के साथ एक दायरे में कारोबार कर सकती है।
सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतें कल लगतार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुई है रबी तिलहन फसल की बुआई जोरदार गति से चल रही है।
उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों में कल 2.5% की गिरावट दर्ज की गयी है।
कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतों में कल मामूली गिरावट हुई है। अब कीमतें 31,500 के स्तर को पार करती है तो 32,000 रुपये स्तर तक पहुँच सकती है।