जीरे में गिरावट, हल्दी को 7,430 रुपये पर सहारा रहने की संभावना - एसएमसी
हल्दी वायदा (दिसंबर) की कीमतें कल सपाट बंद हुई है और अब कीमतें 7,430 रुपये के स्तर पर सहारा और 7,665 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ एक दायरे में कारोबार कर सकती है।
हल्दी वायदा (दिसंबर) की कीमतें कल सपाट बंद हुई है और अब कीमतें 7,430 रुपये के स्तर पर सहारा और 7,665 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ एक दायरे में कारोबार कर सकती है।
देश में चारा निर्माताओं की ओर से माँग में बढ़ोतरी के कारण सोयाबीन वायदा (दिसंबर) की कीमतों में लगातार पांचवें सप्ताह सकारात्मक रुख रहा।
हल्दी वायदा (दिसंबर) की कीमतें पिछले सप्ताह 3 महीने के उच्च स्तर 8,140 रुपये पर पहुँच गयी, लेकिन फिर तेज गिरावट के साथ 7,500 रुपये के स्तर पर आ गयी।
तीन हफ्ते की गिरावट के बाद कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतों में पिछले हफ्ते करीब 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी है।
माँग में बढ़ोतरी होने के कारण कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतों में कल 0.7% की बढ़ोतरी हुई है। अब कीमतें 31,900 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 32,500 रुपये स्तर तक पहुँच सकती है।