ग्वारसीड में गिरावट, कॉटन की कीमतों में बढ़त की उम्मीद - एसएमसी
फसल कटाई के मौसम में बारिश के कारण कपास उत्पादन के नुकसान की आशंका और अमेरिकी कपास की कीमतों के 10 वर्षो के उच्च स्तर पर पहुँचने के कारण कॉटन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में कल 2% की उछाल दर्ज गयी है।