शेयर मंथन में खोजें

गुरुवार को बीपीसीएल और टाटा मोटर्स खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिकतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार 05 नवंबर के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) में बीपीसीएल (BPCL) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) में खरीदारी सौदे करने की सलाह दी है।

भौमिक ने कहा है कि बीपीसीएल 886) के शेयर को इसका भाव थोड़ा नीचे आने पर इसे खरीदें। इस खरीदारी सौदे में ऊपर 891, 894 और 898 रुपये के लक्ष्य रखे जाने की सलाह है। दूसरी ओर इसमें घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 876 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
भौमिक ने गुरुवार को टाटा मोटर्स (404.85) के शेयर को भी यहाँ से कुछ नीचे खरीद कर 407, 409, 412 और 417 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 396 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 नवंबर 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख