शेयर मंथन में खोजें

दीपावली 2025 स्पेशल: श्रीकांत चौहान ने बताए अगले साल के दो चमकते शेयर

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान हमारे साथ साझा करेंगे बाजार की मौजूदा स्थिति, अगले साल निफ्टी के संभावित स्तर, और सबसे महत्वपूर्ण उनकी दो विशेष दीपावली Picks, जो उन्हें आने वाले 12 महीनों के लिए सबसे ज्यादा संभावनाशील लग रही हैं। तो आइए जानते हैं, श्रीकांत चौहान की नजर में कौन-से सेक्टर और कौन-से शेयर इस दीपावली आपके निवेश की थाली को और समृद्ध बना सकते हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान कहते है कि इस दीपावली जोमैटो (Zomato) और अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) दो ऐसे दीपक हैं जो आपके पोर्टफोलियो को रोशन कर सकते हैं। उनका कहना है कि यह नया युग टेक्नोलॉजी स्टॉक अगले साल निवेशकों को अच्छी खुशी दे सकता है। अडानी पोर्ट भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी कंपनी। यह एक स्थिर और डिफेंसिव बिज़नेस मॉडल वाली कंपनी है जो लगातार अपने परिणामों से उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है।


(शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख