शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें मनबा फाइनेंस शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

संकल्प पाटिल जानना चाहते हैं कि उन्हें मनबा फाइनेंस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 400 शेयर 133 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। उनका उद्देश्य इस निवेश को ट्रेडिंग के नजरिए से देखना है, और वे जानना चाहते हैं कि इसमें सही स्टॉप लॉस क्या होना चाहिए। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मनबा फाइनेंस एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है जो खुदरा ऋण, वाहन फाइनेंस और लोन सेवाओं में काम करती है। हाल के दिनों में इस स्टॉक में हल्की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन यह गिरावट “बेमन” सी लगती है  यानी स्टॉक गिरना तो चाहता नहीं, लेकिन बाजार की मजबूरी में दबाव में है। फिलहाल अपनी ट्रेडिंग रणनीति में 128 रुपये का स्तर मुख्य रिस्क मैनेजमेंट पॉइंट बनाना चाहिए। स्टॉक का मूड फिलहाल नकारात्मक नहीं है, लेकिन दिशा साफ नहीं है। इसलिए बेहतर यही रहेगा कि तय स्तरों पर अनुशासन बनाए रखें और किसी भी भावनात्मक निर्णय से बचें। ट्रेडिंग में वही सफल होता है जो नियमों का पालन करता है और मनबा फाइनेंस के लिए वह नियम है, 128 रुपये से नीचे क्लोजिंग नहीं।


(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख