Nifty Prediction: 200 डीएमए के पास संघर्ष जारी, अभी राय बनाना ठीक नहीं
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी पिछले हफ्ते की नकारात्मक चाल से अब भी बाहर नहीं आयी है। निफ्टी अब भी 200 डीएमए के पास संघर्ष कर रही है। बाजार के आँकड़े भी स्पष्ट नहीं हैं, जिससे आगे के बारे में अनुमान मुश्किल हो रहा है। इसलिए अभी बाजार के बारे में कोई राय नहीं बनानी चाहिए।