Smallcap & Midcap Index Analysis: कहाँ तक जायेंगे स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स? देविना मेहरा
Expert Devina Mehra: अभी तक मिडकैप सूचकांक ने लार्जकैप से बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन ये कहानी कब तक चलेगी, इस पर मुझे संशय है। स्मॉलकैप सूचकांक में इतिहास में कई बार तगड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसलिए मेरे हिसाब से निवेशकों को इस मामले में सतर्क रहना चाहिए।