शेयर मंथन में खोजें

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के मुनाफे में 54% का इजाफा

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के मुनाफे में 54% का इजाफा हुआ है।

कारोबारी साल 2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 598 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 923 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की शुद्ध ब्याज आमदनी 1,942 करोड़ रुपये से 37.2% बढ़ कर 2,665 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 3,066 करोड़ रुपये से 40% बढ़ कर 4,296 करोड़ रुपये की रही। इसके अलावा कंपनी की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट या प्रबंधन अधीन संपदा) 72,669 करोड़ रुपये से 38% अधिक 1,00,217 करोड़ रुपये की हो गयी।
साल दर साल आधार पर ही जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस के ऋण घाटा और प्रोविजन 221 करोड़ रुपये से की तुलना में 38% की बढ़त के साथ 315 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.53%, प्रावधान कवरेज अनुपात 65% और पूँजी पर्याप्तता अनुपात 30.49% पर रहा।
उधर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बजाज फाइनेंस के तिमाही नतीजों को मजबूत कहा है। ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि संपत्ति गुणवत्ता थोड़ी दबाव में जरूर है, मगर एनपीए अभी भी नियंत्रण में हैं। बजाज फाइनेंस की उपभोक्ता फ्रेंचाइजी संख्या भी 2.29 करोड़ से 31% बढ़ कर 3 करोड़ हो गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 2,118.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 2,098.90 रुपये पर खुला। करीब डेढ़ बजे बजाज फाइनेंस के शेयर में तेज गिरावट आयी, जिससे यह 2,000.80 रुपे तक गिरा। हालाँकि निचले स्तर से शेयर में मजबूती भी आयी। 3.20 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 25.35 रुपये या 1.20% की गिरावट के साथ 2,093.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"