जीरे की कीमतों को मिल सकता है समर्थन: रेलिगेयर
अच्छी निर्यात माँग के अभाव में बीते शुक्रवार को जीरा वायदा अनुबन्ध में भी कोई विशेष कारोबारी गतिविधि देखने को नहीं मिल सकी। व्यापारी आने वाले दिनों में जीरे की माँग में सुधार की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। जिससे बाजार धारणा को समर्थन मिल रहा है।