ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (12 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), डीएलएफ (DLF Ltd) और मैंग्लोर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल्स (Mangalore Refinery and Petrochemicals Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। मैंग्लोर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल्स के स्टॉक में 14 दिनों के नजरिये से गुरुवार (11 जुलाई) के भाव पर पोजीशन लेन का परामर्श दिया है।