थॉमस कुक को लेकर निवेशकों के मनमें कई सवाल है। कंपनी ने हाल ही में टर्म लोन लिया है, जिसके चलते निवेशकों के मन में कई सवाल हैं। मौजूदा समय में थॉमस कुक का वैल्यूएशन लगभग 31 गुना है। यदि बिक्री (Sales) की वृद्धि दर 10–15% के आसपास रहती है और मुनाफा भी इसी अनुपात से बढ़ता है, तो यह स्टॉक लगभग सही या फेयर वैल्यूएशन पर कहा जा सकता है।