Expert Shomesh Kumar: एफआईआई या हेज फंड कभी रातों-रात निकासी नहीं करते हैं, क्योंकि इन्हें उतनी नकदी नहीं मिलेगी। इसलिए ये टुकड़ों में बिकवाली करते हैं। वे निचले स्तरों पर खरीद कर शिखर पर बेचते हैं और इसके लिए बकायदा रणनीति बनाते हैं। वे एक साथ बिकवाली नहीं कर सकते हैं।